सहेली का ब्वॉयफ्रेंड

(Saheli Ka Boyfriend)

मैं 25 वर्ष की बीटेक करके एक आईटी कम्पनी, बंगलूरू में जॉब कर रही हूँ, अविवाहिता लड़की हूँ।

कुछ दिनों पहले मेरी ही कम्पनी में जॉब कर रही मेरी एक सहेली का ब्वॉयफ्रेंड एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

उन दिनों मेरी सहेली अपनी ट्रेनिंग के सिलसिले में कम्पनी की ओर से अमरीका गई हुई थी।

उसका ब्वॉयफ्रेंड इस बड़े शहर में अकेला है।

इसलिए अपनी सहेली के कहने पर मुझसे जितना सम्भव हो सका, मैंने उसके ब्वॉयफ्रेंड की मदद की।
मैं उसके घर में भी कुछ दिन रही, नहाने धोने आदि में भी उसकी मदद की।

अब वह बिल्कुल ठीक हो चुका है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मेरी तरफ उसका आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है।

वह युवक अब बार बार मुझे फोन और मैसेज कर रहा है।

पर मैंने जान बूझ कर उससे दूरी बना रखी है, पर शायद वह मुझ से मिलने और मेरे साथ समय बिताने के बहाने खोज रहता है।
मेरा भी कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है, मुझे भी वह युवक बहुत पसन्द है पर मैं अपनी सखी को धोखा नहीं देना चाहती।

वह लड़का इतना अच्छा है कि चाह कर भी मैं उस की शिकायत अपनी सहेली से नहीं कर सकती और न ही उससे बात करके उसे फ़ोन मैसेज करने से मना कर सकती हूँ।
मैं इस समय बहुत टैंशन में हूँ। आप ही बताएँ कि ऐसे हालात में मुझे क्या करना चाहिए?

What did you think of this story??

Comments

Scroll To Top